BEST OUT OF WASTE

 BEST OUT OF WASTE



तैयार टोकरी 

अरहर की सूखी टहनी, पॉलिथीन स्ट्रिप, मोटा धागा  

सामग्री -  
अरहर की सूखी टहनी 
रंगबिरंगी पॉलीथिन से बनी डोरी 
पॉलिथीन बैग से बना धागा    
सुई मोटी वाली 
गर्म पानी  

( 1 ) - अरहर की टहनी पर रंग बिरंगी पौलिथिन बैग्स को लपेट कर टोकड़ी का आकार दिया गया है। 
( 2 ) - सबसे पहले अरहर की सूखी टहनी को अच्छे से साफ़ करके ऊपरी सतह को चाकू से चिकना कर देंगे। 
( 3 ) - अब छाये में टहनी को सूखने के लिए रख देंगे। 
( 4 ) - पोलोथिन बैग्स को ऐंठ कर पतली डोरी की तरह बना देंगे।
( 5 ) - कुछ पॉलिथीन को कैंची से एक सेंटीमीटर जितना पतला स्ट्रिप में काट लेंगे और उसे भी ऐंठ कर धागे जैसा बना लेंगे।जो सिलने के काम आएगा। 
( 6 ) - अरहर की सूखी टहनी पर पॉलिथीन बैग्स की डोरी को लपेटेंगे और मोटे धागे को सुई में डाल कर ऊपर और नीचे के लेयर को सिलते जायेंगे। 
( 7 ) - पॉलिथीन लिपटी अरहर की टहनी को आपस में सिलते हुए अपने मनचाहे टोकरी का आकर देंगे।
( 8 ) - टोकरी तैयार होने के बाद गर्म पानी में कपड़े को भिगो कर पूरी टोकरी को आगे पीछे से अच्छे से पोंछ देंगे। ऐसा करने से फिनिशिंग अच्छी आती है, गर्म पानी के कारण पॉलिथीन का सिकन ख़त्म हो जाता है। 
लीजिये सुन्दर सी टोकरी तैयार है। बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट है ये। 

 


नोट - आज कल पॉलीथिन बंद हो गई है, इस लिए पॉलीथिन के बदले पुराने गिफ़्ट पेपर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

#craft #waste #material #twigs #polythene #basket 
craftsofamrita.blogspot.com
craftsofamrita writes about making best out of waste .
craftsofamrita prepares a basket from waste materials. this will be appreciated by viewers of craftsofamrita.blogspot.com



Comments

  1. This is great 👍 and beautiful. I will try and make it.
    Excellent idea 💡.

    ReplyDelete
  2. This is just gorgeous.
    Fantastic work and excellent suggestion for this day.

    ReplyDelete
  3. It is fantastic suggestion.
    Honoured.

    ReplyDelete
  4. TALENTED PERSONS CAN DO SO MANY THINGS EVEN FROM WASTE MATERIALS. YOU ARE ONE. EXCELLENT.

    ReplyDelete
  5. SUCH ACTIVITIES OF UTILIZATION OF WASTE MATERIALS BRING IN PLENTY OF PLEASURE ALONG WITH WEALTH TOO.

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

TATTING SHUTTLE DESIGNS ( LACE )

HAND PAINTED DUPATTA